महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं कार्यक्रम/गतिविधियों का पचांगः-

क्र.

नाम गतिविधि

अवधि

तिथि

1

नवसंवत्सर महोत्सव एवं राज्यस्तरीय संस्कृत सम्मेलनम् एवं ‘‘महर्षिपतंजलि पुरस्कार’’ वितरण समारोह, संस्कृत कवि सम्मेलन

एक दिवसीय

 

2

संस्कृत नाटकम् -मृच्छकटिकम्

 

3

नृत्यनाटिका - मेघदूतम

 

4

शालाओं के विद्यार्थियों को संस्कृत गीत तैयार करने सम्बन्धी कार्य शाला एवं तत्पश्चात् कार्यक्रम का आयोजन।

दस दिवसीय

 

5

संस्कृत की प्राच्य साहित्यिक रचनाओं पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियों का आयोजन

 

6

विचार मंथन श्रृंखला के अंतर्गत ‘‘भारतीय सांस्कृतिक एकता’’ में आदिशंकराचार्य जी का योगदान पर विचार गोष्ठी (राष्ट्रीयस्तर)

एक दिवसीय

 

7

ज्योतिष,वास्तु एवं पौरोहित्य के पत्रोंपाधि के प्रारंभ के लिए 3-3 दिवसीय तीन कार्यशालाएं ।

तीन दिवसीय

 

8

संस्कृत फिल्मोत्सव (संस्कृति विभाग के सहयोग से )

एक दिवसीय

 

9

जिला स्तरीय संस्कृत सम्भाषण शिविर कार्शालाए चयनित 10 जिलों में 01 जिले से 50 विद्यार्थी कुल 500 विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी

पांच दिवसीय

 

10

विचार मंथन श्रृंखला के अंतर्गत पतंजलि के कृतित्व एवं योगदान पर विद्वानों के उद्बोधन

एक दिवसीय

 

11

संस्कृत साहित्य में भवभूति के योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन

एक दिवसीय

 

12

संस्कृत की कालजयी रचनाओं पर आधारित संस्कृत नाटकों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

एक दिवसीय

 

13

राज्यस्तरीय वाद-विवाद, काव्य पाठ, संस्कृत गीत आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन

एक दिवसीय

 

14

संस्कृत साहित्य आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता

एक दिवसीय

 

15

शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समारोह (सम्बद्ध शासकीय / अशासकीय संस्कृत विद्यालयों के चयनित 05 शिक्षक )

एक दिवसीय

 

16

अखिल भारतीय योग पत्रोपाधि पाठ्यक्रम निर्माण कार्यशाला एवं सम्मेलन

एक दिवसीय

 

17

संस्कृत सम्भाषण 03 शिविरों का आयोजन

दस दिवसीय

 

18

कार्यशाला व्यवहारिक आयुर्वेद, पत्रोपाधि (डिप्लोमा) एक वर्षीय पाठ्यक्रम निर्माण

एक दिवसीय

 

19

कार्यशाला योग चिकित्सा पत्रोपाधि (डिप्लोमा) एक वर्षीय पाठ्यक्रम निर्माण

एक दिवसीय

 

20

कार्यशाला प्राकृतिक चिकित्सा पत्रोपाधि (डिप्लोमा) एक वर्षीय पाठ्यक्रम निर्माण

एक दिवसीय

 

21

कार्यशाला वर्णोच्चारण एवं लेखन

एक दिवसीय

 

22

संस्कृत शालाओं के शिक्षकों को कौशल विकास पर प्रशिक्षण (150 प्रतिभागी शिक्षक)

तीन दिवसीय

 

23

संस्कृत शालाओं के प्राचार्यो हेतु शाला प्रबंधन का प्रशिक्षण

तीन दिवसीय

 

24

विचार मंथन श्रृंखला के अंतर्गत संस्कृत के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का योगदान विषय में शोधसंगोष्ठी/ परिचर्चा

एक दिवसीय

 

25

पत्रिका प्रकाशन

त्रैमासिक

 
TOP