शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल प्रदेश में संस्कृत भाषा एवं साहित्य के अध्ययन से स्कूल शिक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित, प्रोन्नत एवं संचालित करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। संस्कृत की शिक्षा की परम्परागतरीति से किये जा रहे अध्ययन को और अधिक उदेश्य पूर्ण बनाने के लिए संस्कृत पाठशालाओं के माध्यम से संस्कृत शिक्षा की पारम्परिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य लय स्थापित कर संस्कृत भाषा और साहित्य में सन्निहित ज्ञान, विज्ञता और दृष्टिशक्ति का प्रसार संस्थान के मुख्य उद्देश्यों में से एक है।

विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) दिनांक 11 मई 2007 द्वारा जारी महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान अधिनियम 2007 में वर्णित संस्थान की शक्तियां और उनके कृत्य कण्डिका 5 (ग) में संस्थाओं, स्कूलों, विभागों अथवा विशिष्ट अध्ययन केन्द्रों की स्थापना करना, उसका संधारण करना एवं प्रबंध करने का अधिकार संस्थान को है।

उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की विद्यापरिषद की बैठक दिनांक 22.02.2017 के द्वारा प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

01. विद्यालय का नामः-

शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल के नाम से संचालित होगा।

02. उद्देश्यः-

प्रदेश की बालिकाओं को पारंपरिक एवं आधुनिक पद्धतियों के समन्वय से संस्कृत भाषा एवं साहित्य के साथ केरियर ओरियन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना।

03.लक्ष्यः-

इस विद्यालय में प्रवेशिका प्रथम वर्ष (कक्षा पहली) से उत्तरमध्यमा (कक्षा 12वीं) तक संस्कृत माध्यम में अध्यापन कराया जावेगा। प्रत्येक कक्षा के लिए 30 स्थान इस प्रकार विद्यालय में बालिकाओं की कुल संख्या 360 रहेगी। प्रथम वर्ष में कक्षा पहली, छठवीं एवं कक्षा नवी में प्रवेश दिया जाएगा।

04.प्रवेश नीतिः-

प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएगें। कक्षा पहली में प्रथम आवे - प्रथम पावें तथा कक्षा छठवीं,नवी एवं 11वी हेतु पूर्व की उत्तीर्ण कक्षाओं के ग्रेड /प्राप्तांक को आधार मानकर मैरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

05. पाठ्यक्रम:-

कक्षा पांचवी से बारवीं तक महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम लागू होगा । कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक सामान्य विद्यालयों के लिए निर्धारित विषयों अंग्रेजी,गणित एवं हिन्दी के साथ एक सामान्य संस्कृत विषय भी रहेगा। जिसके पाठ्यक्रम महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

06. भवन एवं छात्रावास:-

विद्यालय हेतु शासन से भूमि आवंटित कर भवन एवं छात्रावास का निर्माण किया जावेगा तब तक वैकल्पिक व्यवस्था ओल्ड आर.एम.एस.ए.होस्टल (नूतन सुभाष शासकीय उ.मा.टी.टी.नगर भोपाल परिसर) में रहेगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निर्धारित मापदण्डों के आधार पर छात्रावास संचालित किया जायेगा, राज्य स्तर पर निविदा प्रकाशित कर उत्कृष्ट भोजन व्यवस्था हेतु एजेन्सी निर्धारित की जावेगी।

TOP